सैर के जरिए प्रकृति के माईने समझा रहा “Enjoy Like Local”

दिल्ली की एक यू-ट्यूबर फैमेली सोशल मीडिया के जरिए समाज को जिम्मेदार पर्यटन का पाठ पढ़ा रही है। अपने वी-लाॅग के जरिए वे लोगों को न सिर्फ अपना वातावरण स्वच्छ रखने को प्रेरित करते हैं बल्कि प्रकृति में नीहित आत्म शांति पाने का मूल मंत्र भी बतला रहे हैं। अपनी व्यवहारिक, सामाजिक और आर्थिक दिक्कतों के बावजूद उन्होंने अपने वीडियो कंटेट को लेकर कोई समझौता नहीं किया। उनके घूमने का सिद्धांत है, कि आप रहने वाले कहीं के भी हों लेकिन जहाँ भी जाओ, तो महसूस करो आप वहीं के हो और जब आप एसा महसूस करते हैं, तो वहाँ की सामाजिक और प्राकृतिक जिम्मेदारी भी निभाते हैं। इसीलिए वो कहते हैं- “Enjoy Like Local”

दिल्ली में रहने वाला शर्मा परिवार आज अपने यू-ट्यूब चैनल Enjoy Like Local की बदौलत लाखों लोगों के दिलों पर राज करता है। इस चैनल की शुरूआत स्वर्गीय श्री सतेन्द्र शर्मा द्वारा उनकी पत्नी साक्षी शर्मा के साथ की गई। काॅरपोरेट जगत के नामी कंपनी में उच्च पद पर रह चुके सतेन्द्र शर्मा जी साधा जीवन उच्च विचार के धनी थे। इस संसार से विदा लेने के बाद यह जिम्मेदारी उनकी पत्नी श्रीमती साक्षी शर्मा जी बखूबी निभा रही हैं। वी-लाॅग बनाने में उनकी दोनों बेटियां दिया और शिवांगी शर्मा उनका साथ दे रही हैं।

स्वर्गीय श्री सतेन्द्र शर्मा अपनी पत्नी श्रीमती साक्षी शर्मा के साथ अक्सर ऋषिकेश अपने रिश्तेदारों से मिलने आया करते। गंगा के सानिध्य में बैठकर ऐसा हृदय परिवर्तन हुआ कि वर्ष 2018 में उन्होंने यहीं बस जाने का निर्णय लिया। रोजाना दोनों मिलकर माँ गंगा और आस-पास के प्राकृतिक नजारों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते। पब्लिक डिमांड पर वर्ष 2020 में दोनों ने मिलकर शुरूआत की अपने यू-ट्यूब चैनल Enjoy Like  Local की। जिस पर दोनों दम्पति उत्तराखण्ड के अलग-अलग प्राकृतिक जगहों पर जाते और वहाँ बीताए पलों को वीडियो के जरिए बयां करते। देखते ही देखते यह काॅन्सेप्ट लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बन गया।

इस चैनल की खासियत उसका बिना स्क्रिप्ट व दिखावटी पन से दूर साधारण वीडियो कंटेंट ही है। खासकर शर्मा जी की बेबाक बातें व उनका साधारण पहनावा लोगों को बेहद पसंद आता है। अपने देशी अंदाज में शर्मा जी जिस तरह अपने सफर का अनुभव बयां करते उसमें कुछ सीख भी जरूर दिया करते। भावुक व निर्मल स्वभाव वाले शर्मा जी सांसारिक विषय पर जब भी बोलते तो उनकी आंखे छलक उठती। वे कहते कि मुझे नहीं पता कि भगवान होता है या नहीं। लेकिन इन प्राकृतिक नजारों में मुझे उसके होने का अहसास जरूर होता है। ऐसा लगता था कि वीडियो बनाना उनका लक्ष्य नहीं बल्कि जीवन का सार लोगों को समझाना उन्होंने अपने जीवन का अंतिम मकसद बना दिया था।

Subscribe the Channel https://www.youtube.com/c/EnjoyLikeLocal

उनकी मेहनत और लगन के बूते मात्र सालभर में ही उनके 85 हजार से अधिक सब्सक्राइबर हो गए। सब्सक्राइबर या व्यूज बटोरने के लिए बेहुदा व भ्रामक कंटेट से दूर वे समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए लोगों को जीने का ढंग समझाए जा रहे हैं।

साक्षी शर्मा जी कहती हैं कि लोगों को बेहतर और जिम्मेदार पर्यटन के लिए प्रेरित करना, उन्हें प्रकृति से जुड़ने के लिए समझाना और जीवन जीने की सच्ची कला से रूबरू कराना ही इस चैनल का मात्र उद्देश्य है। हमें अपने चैनल पर प्रोडक्ट व प्राॅपर्टी रिव्यू के बहुत से ऑफर आते हैं, लेकिन शर्मा जी ने पहले भी यह कह कर साफ इंकार कर दिया था कि जब हमने इसे इस्तेमाल ही नहीं किया तो हम दूसरों को क्यों झूठी राय दें। हम चाहते हैं कि लोग जब भी कहीं घूमने जाएं तो एक जिम्मेदारी के साथ जाएं।

“इनऋषिकेश” की टीम Enjoy Like Local चैनल के उज्जव भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती है साथ ही संस्थापक स्वर्गीय श्री सतेन्द्र शर्मा जी को भावभीनी श्रद्धांजलि।
जय माॅ गंगे!

Share: