उत्तराखंड की बेटी प्रतिभा थपलियाल ने भारतीय सीनियर महिला प्रतिभागियों के सभी राज्यों से स्वर्ण पदक जीता

4 और 5 मार्च को, खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त IBBF द्वारा रतलाम में आयोजित १३वीं जूनियर मिस्टर इंडिया और सीनियर महिला बॉडीबिल्डिंग, नेशनल चैंपियनशिप कानायोजन किया गया.
इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड की बेटी प्रतिभा थपलियाल ने भारतीय सीनियर महिला प्रतिभागियों के सभी राज्यों से स्वर्ण पदक जीता.

इस प्रतियोगिता में कुल 4 राउंड हुए, जिनमे प्रतिभा ने बढ़त बनाये रखी. गत वर्ष प्रतिभा ने इस प्रतियोगिता में चौथा स्थान प्राप्त किया था.
इसके बाद प्रतिभा ने लक्ष्य किया था, कि अगले साल उत्तराखंड के लिये स्वर्ण पदक जीतना ही है,

बताते चलें कि प्रतिभा ने ऋषिकेश से ही अपनी आरंभिक शिक्षा, उसके बाद डिग्री कॉलेज ऋषिकेश से पढ़ाई पूर्ण की है,
विवाहोपरांत ये देहरादून में अपने पति भूपेश थपलियाल जी के साथ रहती हैं.

अपनी इस यात्रा में प्रतिभा ने जी तोड़ मेहनत की, इनके परिवार ने पूरा समर्थन दिया, और दोनों बेटों ने भी पूर्ण सहयोग दिया.
उनके पति और मेंटर श्री भूपेश थपलियाल ने उनका हर कदम पर साथ दिया, किंतु ये दोनों ही इस गोल्ड मेडल को यात्रा का एक पड़ाव ही मानते हैं, और उनका ध्येय एशिया के बाद अंतर्राष्ट्रीय पदक तक जीतना है, जिसके लिये वो संकल्पित है,

जिसके लिये उन्होंने आज महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद की कामना की.
माँ गंगा की कृपा उन पर बनी रहे और वो उत्तराखण्ड प्रदेश का नाम ऐसे ही ऊँचा करती रहें.

 

Photo Credit – Pratibha Thapliyal / Vinit Kumar Jain

Share: