ये हैं, तो जिंदा है गांव आज भी
By inRishikesh - Sep 22, 2021 1071 Views
कुछ यूं बदल रहीं, घोस्ट विलेज की तस्वीर।
पित्रों की भूमि को नहीं छोड़ पाए देवेन्द्र।
ये हैं, तो जिंदा है गांव आज भी।
यह वीडियो आपके डगमगाते आत्मविश्वास को बल देने वाला साबित होगा। वीडियो में नजर आने वाले किसान देवेन्द्र प्रसाद हैं, जो उत्तराखण्ड राज्य के पौड़ी जिला अंर्तगत, ब्लॉक यमकेश्वर के ग्राम उमड़ा, डांग के निवासी है। देवेन्द्र प्रसाद जैसे ही सैकड़ों किसानों की बदौलत उत्तराखण्ड के गांव जीवित हैं।
जो धारा के विपरीत पलायन को मात देकर इन पहाड़ों में अनाज रूपी रत्न उगा रहे हैं। उत्तराखण्ड में घोस्ट विलेज की तस्वीर को बदलकर समृद्ध व सामर्थ्यवान प्रदेश की छवि बना रहे हैं।
इनऋषिकेश टीम की ओर से देवेन्द्र प्रसाद जैसे किसानों को दिल से सलाम।