विश्व के सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिकों में शामिल हुए ऋषिकेश के डाॅ0 अजय सेमल्टी
By inRishikesh - Jan 12, 2021 442 Views
विश्व के सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिकों में शामिल हुए ऋषिकेश के डाॅ0 अजय सेमल्टी।
उत्तराखण्ड के ऋषिकेश निवासी डाॅ0 अजय सेमल्टी विश्व के सर्वश्रेष्ठ 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में शामिल हुए हैं। कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के शोध समूह द्वारा यह रिर्पोट जारी की गई है। डाॅ0 अजय एच0एन0बी0 विश्वविद्यालय में फार्मेसी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर कार्यरत हैं।
पिछले 17 वर्षों से एच0एन0बी0 गढ़वाल विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर कार्यरत डाॅ0 अजय सेमल्टी तीर्थनगरी ऋषिकेश के रहने वाले हैं। उन्हें फार्मेसी व फार्माकोलॉजी की विश्व रैंकिंग में टॉप 2 प्रतिशत में शामिल किया गया है।
डॉ सेमल्टी इजराइल साइंस फाउंडेशन, आइसलैंड रिसर्च फाउडेशन एवं इटली सरकार के विज्ञान तकनीकी मंत्रालय के लिए अंतरराष्ट्रीय परियोजनाओं की चयन समिति में बतौर एक्सपर्ट भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जबकि प्रदेश सरकार के आमंत्रण पर उच्च शिक्षा के गुणवत्ता उन्नयन हेतु अपने सुझाव भी साझा करते रहते हैं।
ऋषिकेश निवासी डाॅ0 अजय सेमल्टी के पिता शक्ति प्रसाद सेमल्टी उद्यान विभाग में सीनीयर इंस्पैक्टर पद से सेनिवृत हैं जबकि माता स्वर्गीय लक्ष्मी सेमल्टी राजकीय प्राथमिक विद्यालय ढालवाला में बतौर प्रधानाध्यापक कार्यरत रही।
डाॅ0 अजय के बड़े भाई संजय सेमल्टी फार्मा कंपनी में उप महाप्रबंधक व छोटे भाई विजय सेमल्टी आई0टी0 कंपनी में गौरवान्वित पद पर कार्यरत हैं। डाॅ0 अजय सेमल्टी की पांचवी तक की शिक्षा दीक्षा सरस्वती शिशु मंदिर आर्दश नगर ऋषिकेश से हुई। जबकि आगे की शिक्षा उन्होंने श्री भरत मंदिर इंटर काॅलेज ऋषिकेश से प्राप्त की। एच0एन0बी विश्वविद्यालय के अंर्तगत कार्यरत डाॅ0 अजय सेमल्टी मुख्य रूप से हर्बल ड्रग डिलीवरी, दवाओं की जैव उपलब्धता बढ़ाने, माइक्रो और नैनोपर्टिकल फॉर्मूलेशन और उनके संरचनात्मक अध्ययन पर कार्य कर रहे हैं।