आखिर क्यों ऋषिकेश (RISHIKESH), लोगो को अपनी और आकर्षित करता हैं ?
ऋषिकेश (RISHIKESH) यह नाम सुनते ही क्यों काम से थके हर व्यक्ति में एक ऊर्जा का संचार होता हैं। आखिर क्यों मात्र ऋषिकेश आने के नाम से लोगो में उमंग व उत्साह की लहरें उठने लगती हैं। कुछ तो बात हैं इस जगह की जहाँ प्रतिदिन हजारों की तादाद में सैलानी आकर अपने दुख दर्द को भूल जाते हैं । ऋषिकेश मात्र एक जगह का नाम नही है, यह पर्यायवाची हैं शांति, भक्ति, प्रकृति, व साहस का ।
आपको इस पावन भूमि में विविधता भरी मिलेंगी। चाहे आप अध्यात्म की और रुख करना चाहते है या फिर साहसिक खेलो से मन को आराम देना चाहते हो, ऋषिकेश आपके लिए एक सर्वोत्तम स्थान हैं । लोगो के लिए ऋषिकेश की और आकर्षण पैदा होने के कई मुख्य कारण हैं । आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको ऋषिकेश (RISHIKESH) की उस खूबसूरती के बारे में बताते हैं जिसकी वजह से यह लोगो को अपनी और आकर्षित करता हैं ।
– हिमालय की मनमोहक घाटियों में स्थित यह छोटा सा शहर आपको कई खूबसूरत दृश्य प्रदान करता हैं । यह दृश्य आपकी मानसिक थकान को दूर करने में सहायक होतें हैं ।
– यहाँ मौजूद अनेको प्राचीन मंदिर व मठ आपका आध्यात्मिक कायाकल्प करनें में कारगर हैं । अगर हमें वास्तविक शांति का अनुभव करना हैं तो वह अध्यात्म के रास्ते पर चलकर ही हो सकता हैं।
– माँ गंगा का पावन स्पर्श व सांध्यकालीन आरती आपके शरीर, मन, व आत्मा को शांत करने के लिए काफी हैं ।
– ऋषिकेश उत्तराखंड, गढ़वाल का प्रवेश द्वार माना जाता हैं। इसी वजह से लोग यहाँ के पहाड़ों में खुद को खोकर, आंतरिक खोज कर पाते हैं। इस व्यस्तम जीवन में यह एक रामबाण की तरह काम करता हैं ।
– आध्यात्मिक ऋषिकेश ने पिछले कुछ वर्षों में अपना नाम साहसिक खेलो में भी दर्ज करवाया हैं । जिससे लोग यहाँ प्राकर्तिक परिवेश में खुद के साहस व हिम्मत का परीक्षण करते हुए आंतरिक सुख प्राप्त करते हैं ।
यह और ऐसे बहुत से कारण आपको ऋषिकेश की और आकर्षित करने के लिए पर्याप्त हैं। अतः ऋषिकेश की इस पावन धरा पर आए और अपने आप को नई स्फूर्ति व जोश से भरकर जीवन के पथ पर आगे बढ़े ।