Rivers in Uttarakhand – उत्तराखंड की इन दो नदियों को कहाँ जाता हैं सास-बहू, जानिए क्यों ?

Rivers in Uttarakhand – उत्तराखंड की पावन धरती देवभूमि के नाम से विश्व भर में प्रसिद्ध हैं। यहाँ चार धाम से लेकर भारत की प्रमुख नदियों का उद्गम स्थल हैं। देवभूमि के कण-कण में अनेक कहानियाँ विराजमान हैं। उत्तराखंड प्रदेश गंगा, यमुना, और सरस्वती नदी का उद्गम स्थल हैं। साथ ही यहाँ बहुत सी ऐसी नदियां हैं जिनका पौराणिक महत्व हैं। उनमें से दो ऐसी नदी हैं जिनको सास बहू के नाम से जाना जाता हैं। उन दो नदियों के नाम हैं – भागीरथी व अलकनंदा ।

Devprayag

Devprayag

देवप्रयाग संगम में यह दो नदियां मिलकर पतित पावनी माँ गंगा का रूप धारण करती हैं, जिसमे मुख्य नदी की संज्ञा भागीरथी को दी जाती हैं व सहायक नदी अलकनंदा को कहाँ जाता हैं।

जहाँ कोलाहल भरी भागीरथी नदी को सास कहाँ जाता हैं, वही शांत स्वरूप अलकनंदा को बहु की उपाधि दी जाती हैं। यह उपाधि देकर हमे यह सिख भी दी जाती हैं कि एक शांत व सर्वगुण सम्पन्न बहु आखिरकार सास के साथ समंजय बैठकर उनके दिल में जगह बना ही लेती हैं। दो नदियों के संगम का यह स्थल बहुत ऊर्जावान होता हैं।

Share: