ऋषिकेश से मात्र आधा घंटे की दूरी पर पहाड़ो में स्थित भगवान शिव का यह मंदिर आत्म शांति के लिए सर्वश्रेष्ठ हैं।। क्या आप यहाँ गए हैं ?
भगवान शिव को हिंदू संस्कृति में देवो के देव की उपाधि दी गयी हैं। कहते हैं कि अगर कोई सच्चे व शांत मन से भगवान भोलेनाथ की आराधना करें तो भगवान उसकी हर मनोकामना पूरी करतें हैं। यूँ तो उत्तराखंड में भगवान शिव के अनेको प्राचीन व प्रसिद्ध मंदिर हैं, परंतु सोशल मीडिया के जमाने में लगभग हर मंदिर में भीड़ होना स्वाभाविक हैं। भगवान आशुतोष का आशीर्वाद तो आपको सब मंदिर में मिल जाएगा परंतु कुछ पल बैठ कर भगवान की पूजा अर्चना करने का आपका सपना खासकर सावन, सोमवार, व शिवरात्रि में पूरा नही हो सकता हैं। पर योगनगरी ऋषिकेश से मात्र आधा घंटे की दूरी पर एक ऐसा शिव मंदिर स्थित हैं जिसके बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं। यह मंदिर उत्तराखंड की सुंदर वादियों में पहाड़ के ऊपर स्थित हैं। यहाँ आप भगवान शिव की पूजा अर्चना के साथ शांत मन व वातावरण से उनका जाप भी कर सकते हैं। यह मंदिर ऋषिकेश से कुछ ही दूरी पर स्थित इथर्ना Itharna गांव में स्थित हैं ।
शहर की चहल पहल से दूर ऋषिकेश-देहरादून के रास्ते में स्थित यह गाँव (Itharna) बहुत सुंदर हैं। यहाँ मानो प्रकृति ने अपनी आभा बिखेर रखी हो। हरे भरे पहाड़, उनमे से बहते हुए प्राकर्तिक झरने, व एकांत में स्तिथ भगवान भोलेनाथ का सुंदर मंदिर किसी भी व्यक्ति की चेतना को जगाने के लिए पर्याप्त हैं। यहाँ (Itharna) भगवान शिव की उपासना करने से आपकी सारी मनोकामनाएं तो पूरी होंगी ही साथ ही प्राकर्तिक दृश्य आपके शरीर व आत्मा में नई स्फूर्ति लाने के लिए काफी हैं।